पटना, 20 अप्रैल। Murder of Policeman : बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ 11 गोलियां दाग दीं, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब अधिकांश जवान ड्यूटी से लौटकर आराम कर रहे थे। उसी दौरान बैरक में अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी और अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिससे जवानों और अधिकारियों में दहशत फैल गई।

आरोपी लगातार हथियार लहराता रहा और आत्मसमर्पण के मूड में नहीं था। पुलिस अधिकारियों को उसे नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में उसे हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना लाया गया, जहां उससे एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं।
हर पहलू से जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय देर रात ही पुलिस लाइन पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। DIG ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है। यदि ड्यूटी से संबंधित कोई मानसिक दबाव या अन्य कारण सामने आता है तो उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
पुरानी रंजिश बनी कत्ल की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनू और सर्वजीत के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी यूनिट के अन्य जवानों को भी थी। दोनों की पोस्टिंग कुछ दिन पहले ही सिकटा थाना से बेतिया पुलिस लाइन में हुई थी। एक ही बैरक में रहना और एक ही यूनिट में ड्यूटी करने के चलते टकराव की आशंका बनी रही, जो अंततः जानलेवा साबित हुई।
कौन हैं मृतक और आरोपी?
मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिला का रहने वाला है और आरोपी सिपाही सर्वजीत आरा जिला का निवासी है। फिलहाल इस घटना के बाद बेतिया पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी जवान की इस तरह की मौत से पूरा स्टाफ दुःखी है। पुलिस लाइन में मातम जैसा माहौल है, जहां हर कोई इस अप्रत्याशित घटना की चर्चा कर रहा है। अधिकारी से लेकर सिपाही तक, सभी इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरी चिंता और दुख में हैं। मृतक सिपाही सोनू कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के लोग बेतिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
