Murder of Wife: Heartbreaking incident…! Gruesome murder of wife…body cut into 18 pieces and thrown in canalMurder of Wife
Spread the love

मध्यमग्राम, 17 जनवरी। Murder of Wife : पश्चिम बंगाल में कत्ल की दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। यहां पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके 18 टुकड़े कर दिए। 7 दिनों के बाद मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने गंगनहर नहर से मृत महिला के शरीर का एक हिस्सा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को टुकड़ों में काटकर नहर के पानी में फेंकने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। नूरुद्दीन मंडल नाम का 55 वर्षीय व्यक्ति अब बारासात अस्पताल में भर्ती है।

कुछ दिन पहले नूरुद्दीन मंडल ने मध्यमग्राम पुलिस स्टेशन में एक डायरी दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उसकी पत्नी लापता है। फिर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पति ने ही उसे काटकर पास की नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने मध्यमग्राम थाना क्षेत्र के रोहंदर नहर से मृत महिला के शरीर के कई अंग बरामद किए। नूरुद्दीन मंडल अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह बारासात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में है।

बेटी को हुआ शक

घटना के बारे में मृत महिला की बेटी ने दावा किया, ”मेरे पिता और मां के बीच अक्सर बहस होती थी। हाल ही में जमीन के एक टुकड़े की खरीद को लेकर विवाद सामने आया, लेकिन अचानक मुझे मेरी मां नहीं मिली। मां जब भी कहीं जाती थी तो फोन अपने साथ ले जाती थी। लेकिन फिर मैंने देखा कि मां का फोन पापा लेकर आए और मुझसे फोन बंद करने को कहा। कारण पूछने पर पिता ने कहा कि मां फोन लेना भूल गई, लेकिन जब मैंने फोन उठाया तो खून देखा। तभी मुझे संदेह होने लगा। उसके बाद मैंने इस बारे में अपने पति को बताया।”

बेटी ने कहा कि फिर वह अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन गई। उसने पिता को भी साथ में पुलिस थाने ले गई। मैंने वहां मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान पिता अपने बयान से बदलते रहे। बाद में जब पुलिस आई तो मेरे पिता गायब हो गए। फिर एक नंबर से कॉल आया कि वह बीमार हैं। बेटी उन्हें देखने पहुंची तो तब जाकर पूरी घटना की पोल खुली। मृत महिला की बेटी ने दावा किया कि जब पिता को अस्पताल ले जाया गया तो तब हत्या की बात सामने आई। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने तुम्हारी मेरी मां की हत्या (Murder of Wife) कर दी और शव के हिस्सों को एक नहर में फेंक दिया। पिता ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी अलग-अलग कहानी बताई।