Spread the love

हापुड़, 24 अगस्त। Murder of Wife : यूपी के हापुड़ के पिलखुवा निवासी 27 वर्षीय रुखसार की गाजियाबाद के डासना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक महिला के पति शाहनवाज ने इसकी सूचना अपने ससुराल वालों को दी। परिजनों ने मृतक रुखसार के शव को हापुड़ के ही एक कब्रिस्तान में दफना दिया, लेकिन, मृतक के 5 वर्षीय बच्चे ने अपनी नानी के सामने मां की हत्या का राज खोल दिया।

कब्र से निकालकर PM के लिए भेजा

इसके बाद परिजनों के शिकायत पर शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मजिस्ट्रेट लवी त्रिपाठी की मौजूदगी में मृतक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक रुखसार की शादी करीब 8 साल पहले गांव सलाई निवासी शाहनवाज नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद महिला को दो बच्चे हुए, जिनमें एक बड़ी बेटी 7 साल की अलीसा और 5 साल का बेटा उजैर है.

मौत के 3 दिन बाद बेटे ने खोला राज

वहीं, महिला की मौत के 3 दिन बाद उसके 5 साल के बेटे उजैर ने बताया कि रात में पापा ने उसकी अम्मी (रुखसार) की पिटाई की थी। उसने अम्मी के मुंह पर तकिया रख दिया और उसके ऊपर बैठ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि शाहनवाज शादी के बाद से ही उसकी बहन के साथ मारपीट करता था।

वह 8 महीने तक अपने मायके में रही और आपसी सहमति के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी। मगर, 19 अगस्त की रात को पति ने रुखसार की हत्या कर दी। मगर, शाहनवाज ने उन्हें बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई, जिसके बाद रुखसार को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने मसूरी थाने में हत्या (Murder of Wife) का मामला दर्ज कर आरोपी पति शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।

You missed