नोएडा, 05 अप्रैल। Murder of Wife : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया।

ये है पूरा मामला
घटना नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर 15 की है। मृतका की पहचान आसमा खान के रूप में हुई है, जो जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में नौकरी करती थीं। आरोपी पति नूर उल्ला हैदर घर पर रहकर ट्रेडिंग करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाखुश रहता था।
जानकारी के मुताबिक, नूर उल्ला को लंबे समय से अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अकसर विवाद होता था। शुक्रवार को विवाद इस हद तक बढ़ गया कि गुस्से में आकर नूर उल्ला ने हथौड़े से आसमा के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद किया सरेंडर
हत्या को अंजाम देने के बाद नूर उल्ला सीधे थाना सेक्टर 20 पहुंचा और पुलिस से कहा, “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, आप मुझे गिरफ्तार कीजिय। ” पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
घटना के समय आसमा की मां और दोनों बच्चे एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो आठवीं कक्षा में पढ़ती है। घर पर ही मौजूद थे। परिवार सेक्टर 15 स्थित अपने ढाई मंजिला मकान के पहले मंजिल पर रहता था, जबकि ग्राउंड फ्लोर पीजी के रूप में किराए पर दिया गया था।
इलाके में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Murder of Wife) के लिए भेजा गया। थाना फेस-1 प्रभारी के अनुसार, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
