बीजापुर/सतीश अल्लूर, 08 दिसंबर। Murder of Woman : नक्सलियों ने की फिर एक महिला की हत्या। शनिवार दोपहर 12 बजे महिला के साथ उसके पति का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे नक्सली।
नक्सलियों ने महिला के पति रामैया यालम की बेरहमी से पिटाई कर किया रिहा। वहीं रामैया की पत्नी सुखरा यालम की दोपहर करीब 1:30 बजे निर्मम तरीके से हत्या किए जाने की मिल रही सूचना। मद्देड़ थानाक्षेत्र के लोदेड गांव का मामला। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या
बता दें कि, बीते दिनों बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत तिम्मापुर गांव में सीआरपीएफ कैम्प से महज एक किलोमीटर दूरी पर नक्सलियाें ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम की हत्या कर दी। नक्सलियाें ने गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी काे घर से बाहर निकाला और उसके पुत्र के सामने बेरहमी से हत्या कर दी। बीच-बचाव कर रहे लक्ष्मी के पुत्र से भी नक्सलियों ने हाथापाई की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम के पति की मृत्यु हाे चुकी है। महिला के शव के पास नक्सलियाें के मद्देड़ एरिया कमेटी के पर्चे भी मिले हैं। बासागुड़ा थाना प्रभारी मनोज कौशिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर बासागुड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।
पिछले तीन दिनों में तीन निर्दोष नागरिकों को नक्सलियों ने हत्या कर दी है। ताजा मामला बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिम्मापुर गांव का है। जहां एक आंगनबाड़ी सहायिका की माओवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है।
माओवादियों ने पिछले 1 साल में 25 लोगों की हत्या माओवादियों ने की है। इलाकों में नए-नए कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे माओवादी हताश हो रहे हैं और इसी के चलते नक्सली निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर उन पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या (Murder of Woman) कर रहे हैं।