Murder Of Women : युवती के शरीर पर पेंचकस से 24 बार किया हमला…फिर गला घोंटकर की हत्या…

Spread the love

मुरादाबाद, 3 जून। Murder Of Women : यूपी के मुरादाबाद जिले में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती के शरीर पर चोट के 24 निशान मिले हैं जो आरोपी द्वारा पेंचकस से हमले की वजह से बने हैं। पुलिस के मुताबिक युवती का शव मक्के के खेत में मिला है। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे।

युवती ने युवक को मिलने के लिए बुलाया था। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने उसपर पेंचकस से हमला कर दिया। इसके बाद युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खेत में गई थी युवती

दरअसल, पूरा मामला जिले के मिलक गांव का बताया जा रहा है। यहां शनिवार को युवती खेत पर गई हुई थी, लेकिन वह फिर वापस घर नहीं (Murder Of Women)लौटी। अगले दिन रविवार को युवती का शव एक खेत से बरामद हुआ, जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। युवती की मां ने मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाम के शख्स पर आरोप लगाया कि वह उसकी बेटी का पीछा कर रहा था और उसकी बेटी आरिफ से बात नहीं करना चाहती थी।

हालांकि पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने युवती के शरीर पर पेंचकस से दो दर्जन से ज्यादा बार हमला किया है और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया है। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों की फोन पर बात भी होती थी।

पूरे शरीर पर 24 बार किया हमला

पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर बताया है, “1 मई को युवती ने आरोपी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। शाम को जब आरोपी युवती से मिलने पहुंचा तो वह मक्के के खेत में घास काट रही थी। उसने किसी बात पर आरोपी को गाली (Murder Of Women)दी,

जिससे मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाराज हो गया और उसने युवती का दुपट्टे से गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसने पेंचकस से उस पर हमला किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गया।” पुलिस ने आरोपी से पेंचकस और युवती का फोन बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।