सीकर, 03 जनवरी| Murder On Live Insta : जिले के फतेहपुर कस्बे में खुलेआम एक शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने मारपीट की घटना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लाइव किया था।
इस दौरान 100 से अधिक लोग इस घटना को इंस्टाग्राम पर देख भी रहे थे। पूरा मामला दीनवा लाड़खानी गांव का बताया जा रहा है। यहां बुधवार रात को 55 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र मेघ सिंह की सत्या गैंग के बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।
दर्जनों लोगों ने किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, गोपाल सिंह रात 10 बजे गांव में ही एक दुकान पर जा रहा था। तभी सत्या गैंग के एक दर्जन लोग गाड़ी में सवार होकर आए और गोपाल सिंह पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के दौरान जब गांव के लोग घटनास्थल पर (Murder On Live Insta)पहुंचे, तो सभी बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल गोपाल सिंह को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपियों ने घटना को अंजाम देते समय इसका लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कड़ी कार्रवाई की मांग
गोपाल सिंह के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने मृतक के शव के साथ धरना-प्रदर्शन भी किया। मामला बेहद गंभीर होने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी (Murder On Live Insta)है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है।