Spread the love

सतना, 17 अप्रैल। Murder or Suicide : जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जंगल में लापता सगे भाइयों का फांसी के फंदे पर लटका कंकाल में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अस्पताल भिजवाया।

बता दें कि दोनों भाइयों का कंकाल चित्रकूट थाना क्षेत्र गुप्त गोदावरी मोड के पास जंगल में मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों 28 जनवरी से लापता थे। 31 जनवरी को परिजनों ने कोलगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को दोनों का कंकाल मिला है। परिजनों ने कंकाल पर लिपटे कपड़ों से जितेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव की पहचान की. जो कि नई बस्ती के रहने वाले थे।

पुलिस ने दोनों भाइयों के कंकाल को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या या हत्या। वहीं चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर ने बताया कि सूचना के आधार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Murder or Suicide) के आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You missed