Murder or Suicide : मां, बेटे और बहू के शव बिस्तर पर पड़े मिले…! 5 माह का मासूम पास में रोता मिला…एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी ये फोटो

Spread the love

प्रतापगढ़/उत्तर प्रदेश, 27 जून। Murder or Suicide : जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। 28 वर्षीय अंकित पटवा, उनकी मां आशा देवी (48) और पत्नी रिया (24) के शव कमरे के अंदर बेड पर पड़े मिले। पास में ही पांच महीने का मासूम बेटा जीवित, लेकिन रोता हुआ मिला।

ऐसे हुआ खुलासा

गुरुवार सुबह जब देर तक कोई कमरे से बाहर नहीं निकला, तो 80 वर्षीय नानी यशोदा देवी ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो बेड पर तीनों के शव मिले। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर खाने या पिलाए जाने की आशंका जताई गई।

कोई चोट का निशान नहीं, फिर भी हत्या की आशंका

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की गहन जांच की। तीनों के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हिंसा के निशान नहीं। प्रथम दृष्टया जहर से मौत की संभावना। वहीं, रिया की मां रेनू देवी ने सुसाइड थ्योरी को नकारते हुए कहा–“यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। मेरी बेटी और दामाद खुशहाल थे। झगड़े जैसी कोई बात नहीं थी। आंख से खून, उलटी की स्थिति और झाग, यह साजिश का संकेत है।”

बच्चा सुरक्षित, लेकिन मानसिक आघात में

पास में मिला पांच महीने का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार वह मां की अनुपस्थिति से बेचैन है। इधर अंकित के दोस्त मनोज जायसवाल ने बताया कि, ‘सुबह दूधवाला आया तो दरवाजा नहीं खुला। हमने कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’ घटना के बाद विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, ‘यह हृदय विदारक घटना है। प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।’

परिवार की पृष्ठभूमि
  • अंकित के माता-पिता का 25 साल पहले तलाक हो गया था।
  • वह ननिहाल में नानी यशोदा देवी के साथ रहते थे।
  • डेढ़ साल पहले अंकित की शादी रिया से हुई थी।
  • एक दिन पहले ही अंकित ने इंस्टाग्राम पर शादी की पुरानी फोटो शेयर की थी।
क्या है आगे की कार्रवाई?
  • विसरा सुरक्षित रख कर लैब भेजा गया है।
  • फोन कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया और आसपास के CCTV फुटेज की जांच जारी है।
  • पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।

बहरहाल, जांच जारी है, लेकिन परिजन और इलाके के लोग सुसाइड की थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहे। सभी की मांग है कि सच्चाई जल्द सामने आए और दोषियों (Murder or Suicide) को कड़ी सजा मिले।