Hindu Leader Murdered in Bangladesh: Hindu leader, vice president of Puja unit, murdered in Bangladesh...! Picked up from home, then brutally murdered and sent back home...family in shockHindu Leader Murdered in Bangladesh
Spread the love

गोरखपुर, 6 मई। Murder Son :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक सेवानिवृत्त होमगार्ड ने अपने बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि बड़हलगंज थानाक्षेत्र के चौतीसा गांव में हुई घटना के संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

नशे में हंगामा करता था पिता

पुलिस के अनुसार, आरोपी हरि नारायण यादव ने शनिवार देर रात शराब के नशे में घरेलू विवाद के दौरान अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने 38 वर्षीय बेटे अनूपपर गोली चला (Murder Son)दी। पुलिस ने मृतक अनूप की मां विमला देवी के हवाले से बताया कि उनका (विमला का) पति अक्सर नशे में हंगामा करता था।

पिता ने बेटे पर चला दी गोली

पुलिस ने कहा कि घटना वाली रात हरि नारायण शराब के नशे में अनूप के घर पहुंचा और वहां उससे झगड़ा कर अपने घर चला (Murder Son )गया। पुलिस के मुताबिक, हरि कुछ ही देर बाद अपनी बंदूक लेकर वापस लौटा और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने अनूप पर गोली चला दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल बहू को अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस ने कहा कि बीच-बचाव करने आई अनूप की 30 वर्षीय पत्नी सुप्रिया को भी गोली लग गई। पुलिस के मुताबिक, सुप्रिया का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

बड़हलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चंद्रभान सिंह ने कहा कि आरोपी हरि नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त बंदूक और दो कारतूस जब्त कर लिए। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया (Murder Son )है और उसपर पहले भी मारपीट और धमकी देने का आपराधिक मुकदमा दर्ज है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।