वाराणसी, 05 अक्टूबर। Murder the Family : वाराणसी में पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। मंगलवार दोपहर में पत्नी और तीन बच्चों की लाश घर में मिली थी। पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी पति अपने घर से फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
इधर घर में चारों की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी, इसी दौरान वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा गोली मार कर आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे तो पता चला कि आत्महत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता है।
बताया जा रहा है कि मृतक के समीप में एक पिस्टल भी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद एडीसीपी सरवणन टी मौके पर पहुंचे इसके अलावा और रोहनियां थाने की पुलिस की मौके पर बैठकर जांच पड़ताल कर रही है। पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या के मामले को सुनकर लोग दहल उठे हैं।
नौकरानी के पहुंचने के बाद हुई जानकारी
दरअसल, वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता का मकान है। बताया जा रहा है कि इस मकान में राजेंद्र अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और बेटे नवनेंद्र, सुवेंद्र और बेटी गौरंगी के साथ रहता था। अपने मकान के कमरों को किराए पर देने के साथ ही राजेंद्र शराब का ठेका लेता था।
बताया जा रहा है कि रात में राजेंद्र गुप्ता के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हालांकि किरायेदारों को लगा की दीवाली पर्व पर राजेंद्र उसके परिवार के लोग पटाखा फोड़ रहे हैं। सुबह होने के बाद काफी देर तक राजेंद्र के घर से कोई नहीं निकाला। इसके बाद नौकरानी आई और दरवाजा खोली तो वह बेहोश हो गई।
कमरे में राजेंद्र की पत्नी नीतू गुप्ता और उसके तीनों बच्चों की लाश पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों द्वारा फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की सूचना मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। स्थानिक पुलिस के साथ ही पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल वी किराएदारों से पूछताछ किये।
10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश
इस दौरान फरार राजेंद्र के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र की पत्नी और उसके बच्चों की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। इसी दौरान वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में 10 किमी दूर एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की जानकारी मिली।
उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अपने परिवार को खत्म करने वाला राजेंद्र गुप्ता रोहनिया में अपने नवनिर्मित मकान में खुद भी आत्महत्या करके जान दे दिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कहा जा रहा है कि राजेंद्र ने इसके पहले भी अपने पिता अन्य लोगों की भी हत्या कर दी थी।