देवरिया, 28 जून। Murder To School Owener : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के राम नगर टोले पर बीती रात सोते समय एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधक की निर्मम हत्या कर दी गई। स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल अपने स्कूल में ही सो रहे थे। हत्यारे ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया और उनकी हत्या कर दी।
ये टीमें पहुंची जांच के लिए
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुट गईं हैं। वहीं, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम सहित तमाम एजेंसियां जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं।
घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद
घटना की जानकारी होते ही गांव के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई (Murder To School Owener)है। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
डीडीएम पब्लिक स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक
बता दें कि रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के राम राम नगर टोले में डीडीएम पब्लिक स्कूल है। जहां के प्रबंधक धनंजय पाल थे। उनकी उम्र 55 साल के करीब थी। बीती रात वह स्कूल कैंपस में सो रहे थे। तभी हत्यारे ने उनकी निर्मम हत्या कर दी।
जल्द ही हत्यारों को किया जाएगा गिरफ्तार
दो साल पहले फतेहपुर गांव के एक टोले में जमीनी विवाद में सात लोगों के निर्मम हत्या हुई थी। इसकी वजह से यह गांव सुर्खियों में (Murder To School Owener)था। मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा कि स्कूल भवन में हत्या हुई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।