Murder Young Man: Big news from Bilaspur...! He was murdered by hitting his head with a beer bottle... watch the painful video hereMurder Young Man
Spread the love

बिलासपुर, 26 अगस्त। Murder Young Man : पुराना बस स्टैंड के पास शराब पीने के दौरान हुए विवाद में बोतल तोड़कर युवक के गले में वार कर दिया गया। इससे लहूलुहान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार की रात करीब 11 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी रजनेश सिंह समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की जानकारी जुटा रही है।

सीएमडी कालेज के पास चंदुआभाठा में रहने वाले राहुल सिंह निजी संस्थान में काम करते थे। रविवार की रात वे अपने कुछ दोस्तों के साथ पुराना बस स्टैंड की ओर गए थे। वहां पर वे अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका एक युवक से विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवक ने शराब की बोतल तोड़कर राहुल के गले में वार कर दिया।

इससे राहुल लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गए। गले में हुए वार के कारण राहुल ने वहीं पर तड़पकर दम तोड़ दिया। इधर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची लोगों की भीड़ लग गई थी। इधर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई हत्या की जानकारी लगते ही एसपी रजनेश सिंह और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। देर रात तक हत्यारे का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

देर रात तक होती है शराबखोरी

पुराना बस स्टैंड (Murder Young Man) के पास देर रात तक शराबखोरी होती है। ऐसे में आसपास में नशेड़ियों की भीड़ जमा रहती है। इधर पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण पुराना बस स्टैंड के आसपास आए दिन विवाद की स्थिति बनती है। रविवार की रात करीब 11 बजे पुराना बस स्टैंड के पास नशेड़ियों की भीड़ जमा थी। बताया जाता है कि राहुल और उसके दोस्त भी वहां पर शराब ही पी रहे थे। इसी दौरान हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गई।

You missed