Murdered GF : सरकारी नौकरी वाले से शादी करना चाहती थी प्रेमिका…प्रेमी ने हत्या कर नहर में फेंका शव…मां-बाप भी हत्याकांड में शामिल…

Spread the love

बिजनौर, 23 मई| Murdered GF : जिले में एक प्रेमी ने शादी से मना करने पर अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के शव को प्लास्टिक के बैग में भरकर नहर में फेक दिया। बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्यार करते (Murdered GF)थे। प्रेमिका रुचिका ने जब शिवम को शादी से मना कर दिया तो प्रेमी ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी शिवम और प्रेमी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकारी नौकरी नहीं होने पर किया इनकार

जानकारी के मुताबिक शिवम कुछ दिन पहले रुचिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। शिवम ने रुचिका से शादी की बात कही थी, लेकिन रुचिका ने सरकारी नौकरी करने वाले से शादी की बात कही थी। जिस पर गुस्सा होकर शिवम ने अपने माता-पिता की मदद से रुचिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने रुचिका का शव धामपुर थाना क्षेत्र की पोषक नहर में डाल दिया (Murdered GF)था। 19 मई को रुचिका का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी शिवम और उसके माता-पिता को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेमी ने गला दबाकर की थी हत्या

दरअसल, दीत्तनपुर की रहने वाली रुचिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 मई को परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। 19 मई को रुचिका का शव पोषक नहर से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। साथ यह भी पता चला कि उसकी मृत्यु रिपोर्ट दर्ज होने से 6-8 दिन पहले ही हो चुकी थी।पुलिस ने शक के आधार पर सुहागपुर के रहने वाले शिवम को हिरासत में (Murdered GF)लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह 2016 से रुचिका से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। सरकारी नौकरी न होने की वजह से रुचिका ने शादी से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर शिवम ने अपने पिता ऋषिपाल और मां सुमेश के साथ मिलकर रुचिका की हत्या कर दी और शव को बैग में डालकर नहर में फेंक दिया था