Murder of Mother: Married daughter got intimate with her lover...! Mother's sleep suddenly broke...the only child born from her womb killed herMurder of Mother
Spread the love

महोबा, 09 दिसम्बर| Murdered Wife: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 33 वर्षीय एक व्यक्ति ने दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में हुई। पत्नी की हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को हत्या की वारदात से अवगत कराया।

मौके पर हुई चली गई पत्नी की जान

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दंपति के तीन बच्चे हैं। महोबा जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने कहा, ‘रविवार दोपहर महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो (Murdered Wife)गई। तभी गुस्से में आकर महेंद्र ने अपनी पत्नी का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’

पत्नी की हत्या के बाद 3 बच्चों को लेकर हुआ फरार

वंदना सिंह ने कहा, ‘पत्नी की मौत के बाद महेंद्र ने कमरे को बंद कर दिया। अपने तीन बच्चों अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को लेकर फरार हो गया।’ उन्होंने कहा कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शाम को कमरे का ताला तोड़ा और महिला का खून से लथपथ शव बरामद (Murdered Wife)किया।

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम फरार पति की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही (Murdered Wife)है। हत्यारे पति के रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में उसकी तलाश की जा रही है।