Spread the love

सीकर, 9 मार्च| Murderer Fake IPS Officer : राजस्थान की सीकर पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था। आरोपी ने अपनी वर्दी पर तीन स्टार लगाए थे, सिर पर ‘IPS’ लिखी टोपी पहनी थी और पैरों में लाल जूते पहनकर खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था।

कैसे हुआ फर्जी पुलिस अधिकारी का पर्दाफाश?

जीणमाता थानाधिकारी दलीप सिंह के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की वर्दी में घूम रहा है और धार्मिक स्थलों पर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर उदयपुरा बस स्टैंड पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को पकड़ा।

जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को सीकर कोतवाली थाना में पोस्टेड पुलिसकर्मी बताय, लेकिन जब थानाधिकारी ने असली थाना प्रभारी का नाम लिया तो वह चुप हो (Murderer Fake IPS Officer)गया। आरोपी ने बाद में कबूल किया कि वह राजस्थान पुलिस में कार्यरत नहीं है और केवल पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धोखा देता था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

धोखाधड़ी और VIP ट्रीटमेंट लेने का आदी था आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी धार्मिक स्थलों पर जाकर VIP ट्रीटमेंट लेता था और आम जनता को धोखा देकर अपने काम निकालता था। उसने जयपुर और भीलवाड़ा में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।

जयपुर और भीलवाड़ा में कर चुका ठगी

आरोपी ने जयपुर में मनोज आसीवाल से 5 लाख रुपये ठगे। उसने लोन क्लियर कराने के नाम पर पैसे बैंक में जमा करवाने के लिए लिए और अगले दिन वापस करने का झांसा दिया। सीकर के चंदपुरा में आरोपी ने खुद को बैंक कर्मी बताकर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। भीलवाड़ा के शाहपुरा में खुद को शाहपुरा थाने का इंस्पेक्टर बताकर 18 हजार रुपये का मोबाइल उधार लिया और पैसे नहीं चुकाए।

पत्नी की हत्या का आरोपी भी निकला

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी सुरेश चौधरी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में भी आरोपी है। साल 2020 में जयपुर के फागी थाना क्षेत्र में उसकी पत्नी सुनीता मृत अवस्था में पाई गई (Murderer Fake IPS Officer)थी। मृतका के भाई ने मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार किया था।

हालांकि, वह जमानत पर बाहर था और अब फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपराध कर रहा था। सीकर पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने और कहां-कहां ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।