Spread the love

चित्तूर, 16 अप्रैल। Muslim Father Beheads His Daughter : आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम पिता अपनी बेटी के लव मैरिज करने से इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी बेटी का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृत युवती का पिता और भाई फरार है|

क्या है पूरा मामला?

चित्तूर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी का सिर काट दिया। वह दलित युवक से अपनी बेटी द्वारा प्रेम विवाह करने से नाराज था। युवती के माता-पिता उसे पहले पैतृक घर ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी। चित्तूर के एक कस्बे में हुई ऑनर किलिंग की ये घटना जैसे ही प्रकाश में आई तो हड़कंप मच गया। युवती की हत्या करने वाले पिता और भाई फरार हो गए हैं।

युवती के माता-पिता ने दलित युवक के साथ शादी का विरोध करते हुए उसे घर बुलाया और फिर उसकी हत्या करने की योजना (Muslim Father Beheads His Daughter)बनाई। आरोपी पुलिस को यह सूचना देकर फरार हो गया कि युवती ने आत्महत्या कर ली है।

दरअसल चित्तूर के बालाजीनगर कॉलोनी के शौकत अली और मुमताज की एक बेटी थी, जिसका नाम यास्मीन भानु था। उसने एमबीए किया हुआ था। यास्मीन को पुथलपट्टू मंडल के कोदंडा राम और बुज्जी के बेटे साईं तेजा से कॉलेज के समय में प्यार हो गया।

साईं ने बीटेक की पढ़ाई की थी। जब साईं तेजा के परिवार ने इस शादी का प्रस्ताव रखा तो यास्मीन के माता-पिता इससे सहमत नहीं हुए। साईं तेजा अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं।

हालांकि दोनों ने 9 फरवरी 2025 को नेल्लोर में शादी कर ली और 13 फरवरी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तिरुपति डीएसपी से मदद (Muslim Father Beheads His Daughter)मांगी। पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाया और काउंसलिंग देकर भेज दिया और उन्हें यह चेतावनी देकर भेज दिया गया कि नवविवाहित को हानि ना पहुंचाई जाए क्योंकि वे बालिग थे।