Muslim Marriage Card Viral : Dead people welcomed the wedding procession...! People got scared after seeing the wedding card... You can also see hereMuslim Marriage Card Viral
Spread the love

जयपुर, 11 फरवरी। Muslim Marriage Card Viral : शादी का मौका बेहद खास होता है। लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शादी से पहले बहुत सारी तैयारियां की जाती हैं। जहां शादी होती है, उनके परिवार वाले कपड़े, खाने जेवर और सभी तरह की तैयारियों को पूरी करते हैं। शादी की तैयारी के साथ मेहमानों को बुलाने के लिए कार्ड भी छापे जाते हैं। हाल ही में राजस्थान के जयपुर में शादी का कार्ड छापा गया। लेकिन कार्ड में कुछ ऐसा था जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कार्ड में यहां हुई चूक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड में उर्दू की गलती हो गई है। कार्ड में उस जगह पर गलती हो गई है, जहां पर घर वालों के नाम होते हैं। आम तौर पर शादी के कार्ड में आखिर में घर के लोगों के नाम होते हैं। यहां पर पहले मेहमान को संबोधित करके लिखा जाता है कि हम आपका इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद यहां परिवार वालों का नाम लिखा जाता है। लेकिन इस कार्ड में मुंतजिर (मेहमानों का इंतजार करने वाले) लोगों में नाम के आगे मरहूम लिखा है। कार्ड में जो नाम लिखे हैं उनमें मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक। इसके बाद जीवित लोगों के नाम लिखे हैं। मुसलिमों में किसी भी शख्स के नाम के आगे मरहूम तब लगाते हैं, जब वह मर चुका होता है।

पढ़ते ही डर गए मेहमान

इसी गलती की वजह से ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल (Muslim Marriage Card Viral) हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ये कार्ड पोस्ट किया है। पोस्ट पर 1000 से ज्यादा लाइक्स हैं। जबकि सैकड़ों कमेंट मिले हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “मरहूम लोग मुन्तज़िर होंगे तो भैया मुझे नही जाना।” यूजर्स का कहना है कि अगर हम वहां जाएंगे तो वहां आत्माएं हमारा स्वागत करेंगी।इसीलिए हम इस शादी में नहीं जाएंगे।