Muslim Wedding: Saima Bano's wedding card has photos of Krishna and Radha along with Lord Ganesha... Discussion on Muslim marriage card... See hereMuslim Wedding
Spread the love

अमेठी, 05 अक्टूबर। Muslim Wedding : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटी की शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाकर सबको हैरान कर दिया। जिसने भी मुस्लिम लड़की की शादी का कार्ड देखा चौंक गया। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर मुस्लिम की शादी में हिंदू भगवानों की फोटो कैसे छप सकती है। फिलहाल, ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।  

आपको बता दें कि पूरा मामला अमेठी के सिंहपुर ब्लाक के पूरे अल्लादीन गांव का है। यहां के रहने वाले शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी 8 नवंबर को होनी है। उन्होंने अपने बेटी की शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाई है, जो सोशल मीडिया के साथ-साथ इलाके में भी चर्चा विषय बन गई है। 

लड़की के पिता शब्बीर ने कार्ड पर गणेश भगवान के साथ कृष्ण और राधा की फोटो छपवाई है। पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारी बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के रहने वाले इरफान से आने वाली 8 और 9 नवंबर को होना है। 

बकौल शब्बीर- हिंदू भाइयों के लिये हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है। जिससे सामाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा साथ ही भाई चारा भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि आपके समाज में इसका कोई विरोध करेगा तो? इसपर उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिये हिंदू-मुस्लिम हैं, लेकिन शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है। हमें कोई फर्क नहीं (Muslim Wedding) पड़ता है। 

You missed