सीतापुर, 04 अगस्त। Naga Sadhu : जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहमहोली गांव स्थित एक प्राचीन मंदिर में रविवार को खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। नागा वेशधारी एक युवक साधु ने मंदिर के पुजारी शैलेश सिंह पर फरसे और त्रिशूल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सबसे निर्मम बात यह रही कि हमलावर ने पुजारी के गुप्तांग पर भी वार किया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या हुआ मंदिर में?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागा साधु हरगांव की ओर से आया था और पुजारी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। बहस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और साधु ने फरसे और त्रिशूल से हमला शुरू कर दिया। घटना के समय मंदिर में मौजूद लोग डरे-सहमे तमाशबीन बने रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग घटना को होते देख रहे थे, मगर किसी ने भी हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं की।
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला
घटना के दो दिन तक स्थानीय प्रशासन ने मामले को दबाए रखा। हालांकि, एक युवक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया। वीडियो में पुजारी पर हथियारों से हमला होता साफ दिखाई दे रहा है।
हैरत की बात यह है कि मंदिर परिसर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर शाहमहोली पुलिस चौकी स्थित है, फिर भी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। या फिर जानबूझकर अनदेखी की गई, यह भी चर्चा का विषय है। स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है।
जांच के निर्देश
मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात थाने को जांच और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक हमलावर साधु की शिनाख्त और गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
इलाके में भय
घटना के बाद से ही शाहमहोली गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और नाराजगी का माहौल है। स्थानीय लोग यह जानना चाहते हैं कि साधु के वेश (Naga Sadhu) में आया युवक कौन था, उसके पास खतरनाक हथियार कैसे आए।