रायपुर, 29 जून। Naglok Found : राजधानी रायपुर से महज़ 12 किलोमीटर दूर आरंग ब्लॉक के देवरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सामान्य घर के फर्श के नीचे सर्पों का बसेरा मिला। इंद्रकुमार साहू नामक ग्रामीण के घर से एक-एक कर 35 से अधिक सांप निकाले गए, जिनमें नाग-नागिन के साथ कई छोटे-छोटे सांप शामिल थे।
छोटे सांप दिखने के बाद शुरू हुआ मामला
कुछ दिन पहले इंद्रकुमार साहू को अपने घर के अंदर दो छोटे सांप दिखाई दिए। उन्होंने उन्हें बाहर छोड़ दिया, परंतु जब अगले दिन भी वही स्थिति रही तो उन्होंने गांववालों को सूचना दी। गांव के एक सांप पकड़ने में निपुण व्यक्ति को बुलाया गया और घर की जांच शुरू की गई।
टाइल्स हटते ही सामने आया नागलोक
घर के फर्श पर लगे टाइल्स को ठोक-ठोककर जांचने पर एक जगह खोखला भाग महसूस हुआ। जब टाइल्स को हटाया गया तो नीचे से सर्पों का घोंसला मिला। दो कमरों के नीचे सांपों के बिल और गड्ढे बने हुए थे, जहां नाग, नागिन और लगभग 35 सांपों ने डेरा डाल रखा था।
पुलिस और वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन
इंद्रकुमार के परिवार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
बरसात में बढ़ जाती हैं ऐसी घटनाएं
बरसात के मौसम में सांप और बिच्छू जैसे जीव अक्सर शुष्क और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस आते हैं। हालांकि एक ही घर में इतनी बड़ी संख्या में सांपों का मिलना असामान्य और चौंकाने वाली घटना है।
ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद पूरे गांव में भय और चर्चा का माहौल है। आसपास के लोग भी अपने घरों की जांच कराने लगे हैं। इंद्रकुमार का परिवार अस्थायी रूप से घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण (Naglok Found) लिए हुए है।