Namakan Kharida: On the first day, 3 people bought nominations for Mayor and 58 for Councilor…Voting is on 11th February.Namakan Kharida
Spread the love

रायपुर, 23 जनवरी। Namakan Kharida : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन रायपुर नगर 58 लोगों ने पार्षद के लिए नामांकन फार्म खरीदा। वहीं मेयर के लिए 3 महिलाओं ने फार्म खरीदा है। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।

अब तक भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस के 3 पार्षदों ने पार्षद कैंडिडेट के लिए नामांकन खरीदा है। इनमें 2 पार्षद ऐसे हैं जो रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य हैं।

3 महिलाओं ने खरीदा नामांकन

रायपुर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के लिए 3 महिलाओं ने नामांकन फार्म खरीदा है। इनमें समता कालोनी निवासी सुषमा अग्रवाल, खम्हारडीह निवासी मीना तिवारी और मोवा की रहने वाली राधेश्वरी गायकवाड़ ने फार्म लिया है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से कांग्रेस पार्षद और MIC सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने दूसरे वार्ड के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। इस बार सतनाम ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड से पार्षद का नामांकन फार्म खरीदा है। वहीं कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर ने भी अपने वार्ड से फिर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है।

वहीं, महंत लक्ष्मी नारायणदास वार्ड पार्षद MIC सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल के भी अपने वार्ड के लिए फिर से नामांकन फार्म खरीदा है। बता दें कि पिछली बार हुए निगम चुनाव में जितेन्द्र निर्दलीय चुनाव जीत कर आए थे और बाद में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। वहीं MIC सदस्य मन्नू लाल यादव की पत्नी विजेता यादव ने वामन राव लाखे वार्ड के लिए नामांकन खरीदा है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही पार्षद मन्नू यादव का निधन हुआ था। ऐसे में उनकी पत्नी इस चुनाव में उतरेंगी। इससे पहले विजेता यादव पार्षद रह चुकी हैं।

जाति प्रमाण पत्र दिखाने पर नामांकन शुल्क आधा

मेयर के लिए नामांकन फार्म की कीमत 20 हजार रुपए है। लेकिन ST,SC और OBC वर्ग के लिए नामांकन फार्म की कीमत 10 हजार रुपये है। अधिकारी ने बताया कि जाति प्रमाण दिखाने पर ही नामांकन फार्म की कीमत आधी देनी पड़ेगी। इसी तरह किसी भी वर्ग की महिलाओं के लिए भी महापौर के लिए नामांकन का शुल्क 10 हजार रुपए है।

वहीं पार्षद के लिए नामांकन फार्म की कीमत 5 हजार रुपए है। ST, SC और OBC वर्ग से जाति प्रमाण पत्र लाने नामांकन की कीमत 2500 रुपए है। वहीं किसी भी वर्ग की महिलाओं के लिए नामांकन की फार्म की 2500 रुपए।