नई दिल्ली, 02 सितंबर। Name in Voter List : वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर देशभर में विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा खुद दो वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं। अब चुनाव आयोग ने इस मामले में उन्हें औपचारिक नोटिस भेजकर 8 सितंबर तक जवाब देने को कहा है।
क्या है मामला?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा पर आरोप लगाया था कि उनका नाम दिल्ली की दो विधानसभा सीटों, राजेन्द्र नगर और कलकाजी की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि यह आरोप सही साबित होता है, तो यह चुनाव नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है, क्योंकि एक व्यक्ति एक ही स्थान पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकता है।
चुनाव आयोग की कार्रवाई
चुनाव आयोग ने इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पवन खेड़ा को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे 8 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया, तो आगे कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बीच विवाद
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब विपक्ष नेता राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के (Name in Voter List) माध्यम से मतदाता सूची में पारदर्शिता और ईवीएम की विश्वसनीयता जैसे मुद्दों को लेकर अभियान चला रहे हैं। बिहार में यात्रा के दौरान उन्हें आरजेडी और अन्य दलों का समर्थन भी मिला है। ऐसे में पवन खेड़ा पर लगा यह आरोप राजनीतिक रूप से विपक्ष के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है।