Nanamau Ghat: Sad...! Deputy Director of Health Department drowned in Ganga...before death he had raised his hands above water and pleaded for help...boatman said- first 10000 transfers...?Nanamau Ghat
Spread the love

उन्नाव, 01 सितंबर। Nanamau Ghat : जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर खंभौली निवासी स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अपने तीन अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने नानामऊ घाट आए थे। जहां कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित नानामऊ घाट पर स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चले गए। उनके साथियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पलक झपकते ही गंगा की तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। उनकी खोज के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है।

मुख्यमंत्री के निजी सचिव के चचेरे भाई

वह बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के निजी सचिव के चचेरे भाई हैं। आदित्य वर्धन गौरव की पत्नी श्रेया मिश्रा महाराष्ट्र के अकोला जिले में न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं। वहीं, उनकी तलाश में उन्नाव और कानपुर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गोताखोर भी तलाश में जुटे हुए हैं। कानपुर के आसपास गंगा में भी तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर खंभौली निवासी रमेश चंद्र सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर हैं और वह मौजूदा समय में लखनऊ के मोहल्ला अलीगंज में रह रहे हैं। उनके बेटे आदित्य वर्धन गौरव बनारस में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं। डिप्टी डायरेक्टर गौरव शनिवार को लखनऊ के ही निवासी योगेश्वर मिश्र और प्रदीप तिवारी सहित तीन मित्रों के साथ अपनी कार से गंगा स्नान करने आए थे। उनका इरादा गंगा स्नान करने के बाद अपने पैतृक गांव कबीरपुर खंभौली जाना था। चारों लोग कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित नानामऊ घाट पर गंगा स्नान करने लगे।

स्नान करते फिसला पैर

स्नान करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया। पास में मौजूद अन्य तीनों साथियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और पल भर में ही डिप्टी डायरेक्टर गौरव गंगा की तेज धारा में विलीन हो गए। सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव के परिजनों में चीख-पुकार मच गई और तमाम परिजन आनन-फानन में गंगा तट पर जा पहुंचे। सूचना पर पहुंची बिल्हौर पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज करने में जुटी है। इसके साथ साथ एनडीआरएफ की टीम स्टीमर के जरिए डिप्टी डायरेक्टर की खोज करने में जुटी है।

परिवार के ज्यादातर सदस्य उच्च पदों पर

गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन गौरव के पिता सेवानिवृत्त अभियंता रमेश चंद्र की पुत्री गुड़िया वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में उच्च पद पर तैनात है। परिजनों के मुताबिक, वह कुछ दिनों पूर्व अपनी पुत्री से मिलने आस्ट्रेलिया गए थे। सूचना मिलते ही पिता रमेश चंद्र यहां के लिए रवाना हो चुके हैं। आदित्य वर्धन गौरव की पत्नी श्रेया मिश्रा महाराष्ट्र के अकोला जिले में न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं। आदित्य वर्धन गौरव के चाचा शिवकुमार कन्नौजिया के पुत्र अनुपम सिंह बिहार प्रांत में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और वह पटना सहित करीब एक दर्जन जिलों में जिलाधिकारी सहित कई उच्च पदों पर तैनात रहे हैं।वर्तमान समय में वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निजी सचिव हैं। शिवकुमार कन्नौजिया की पुत्री नोएडा में वरिष्ठ चिकित्सक हैं।

गोताखोर ने लगाई जान की कीमत

गंगा नदी के गहरे पानी में डूबते-उतराते समय आदित्य वर्धन गौरव ने अपने दोनों हाथों को पानी के ऊपर उठाकर बचाने की गुहार भी लगाई। तभी साथी प्रदीप कुमार तिवारी ने घाट पर ही नाव के ऊपर मौजूद मल्लाह शैलेश कश्यप निवासी ग्राम नानामऊ से डूब रहे डिप्टी डायरेक्टर को बचाने की याचना की। इसपर मल्लाह ने दस हजार रुपए तुरंत उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करने की मांग की। प्रदीप तिवारी ने 10 हजार रुपए मल्लाह के खाते में स्थानांतरित भी कर दिए किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आदित्य वर्धन गंगा नदी की तेज धारा में विलीन हो गए। बाद में मल्लाह शैलेश कश्यप अपनी नाव गंगा तट पर ही छोड़ कर घटनास्थल से भाग निकला।

You missed