Spread the love

देवरिया, 26 अप्रैल। Nanand Suicide : उत्तर प्रदेश के देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव की रहने वाली एक युवती ने पारिवारिक कलह के चलते पंखे की कुंडी से लटककर जान दे दी। जान देने से पहले युवती ने मोबाइल से वीडियो बनाकर अपनी भाभी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|

शादीशुदा नहीं थी युवती

लड़की की मौत के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृत युवती के पिता की तहरीर पर बहू के खिलाफ प्रताड़ित करने की वजह से जान देने की एफआईआर थाने में दर्ज की गई है। पिपरा मदन गोपाल गांव के रहने वाले सूर्यपाल यादव की बेटी पूजा की उम्र 22 वर्ष थी। पूजा अभी शादीशुदा नहीं थी।

भाभी राजनंदिनी के साथ पूजा का आये दिन विवाद होता रहता (Nanand Suicide)था, जिसके चलते परिवार में भी कलह रहता था। इससे तंग आकर युवती पूजा ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती पूजा के पिता की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खेत में मिले युवक-युवती के शव

वहीं, एक अन्य खबर में यूपी के गोरखपुर में चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउथा पुल के पास एक खेत में गुरुवार एक युवक और युवती के शव मिले। दो दिन पहले वे लापता हो गए थे। दोनों के शव एक-दूसरे से करीब 100 मीटर की दूरी पर थे और युवती का चेहरा नकाब से ढका हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, उसके पास जहर की शीशी, एक हैंडबैग और एक दुपट्टा मिला और पास ही सड़क के किनारे उनका स्कूटर खड़ा हुआ (Nanand Suicide)था। ग्रामीणों ने शव देखकर अधिकारियों को सूचित किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे और पुलिस को संदेह है कि दोनों ने आत्महत्या की होगी।