मैहर, 25 अक्टूबर। Narayan Tripathi : मैहर जिला बनने के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी 2 दिन के लिए यहां आए और फिर वापिस भोपाल चले गए। मैहर, सतना जिले में कयास लगाए जा रहे थे कि नारायण त्रिपाठी चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में विधायक त्रिपाठी ने इस पर विराम लगाते हुए वीडियो जारी कर कहा कि मेरी नजर मैहर, सतना सहित विंध्य की 30 सीटों पर है। मैं सभी 30 सीटों पर प्रत्याशी के चयन के लिए भोपाल में हूं।
नारायण त्रिपाठी ने अपनी विंध्य जनता पार्टी बनाई है जिससे वो प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं। नारायण त्रिपाठी ने वीडियो में कहा कि किसी दल के साथ मुझे ना जोड़ा जाए। मैं विंध्य निर्माण के लिए लगा हूं और इसके लिए भोपाल में हूं। जल्द ही आप सबके बीच आऊंगा। बता दें कि बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित किया था। इसमें गन्ने के सामने एक किसान खड़ा हुआ नजर आ रहा था।
भाजपा से इस्तीफा देने के बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें थी, लेकिन प्रत्याशियों के ऐलान के बाद इस पर भी विराम लग गया। त्रिपाठी (Narayan Tripathi) लंबे समय से विंध्य प्रदेश बनाने की मांग कर रहे थे।