Narayanpur Naxalite Attack : बिग ब्रेकिंग…! नारायणपुर नक्सली हमले का Live Video आया सामने…पुलिस कैंप पर किया था अटैक…देखिए

Spread the love

नारायणपुर, 06 जून। Narayanpur Naxalite Attack : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस कैम्प पर हमला किया था। बुधवार शाम को हुए इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गोलियों की आवाज और BGL फटते हुए दिखाई दे रहा है। ये वीडियो इरकभट्टी पुलिस कैम्प का बताया जा रहा है।

बस्तर के अंदरूनी इलाकों तक सुरक्षा बलों का कैंप खुल रहा है। नक्सलियों पर पुलिस के पड़ रहे दबाव के बीच नक्सली भी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है। बुधवार को नक्सलियों के नारायणपुर जिले के अंदरूनी गांव में खुले पुलिस कैंप पर हमला बोल दिया था।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैंप में अफरा-तफरी मच गई. जवान मोर्चा संभालते हुए और खुद को सुरक्षित करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बीजीएल फटते हुए भी दिखाई दे रहा है। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। इरकभट्टी पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला के बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद उल्टे पैर भाग गए थे।