Narcotics Raid Breaking : बड़ी खबर…! 5 करोड़ की नकली दवाएं जब्त…4 गिरफ्तार

Spread the love

शाहजहांपुर, 8 जुलाई। Narcotics Raid Breaking : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस की टीम ने शनिवार को सिकंदरा और बिचपुरी में नकली दवाओं की दो फैक्टरी पकड़ी हैं। इनमें पैकिंग मशीन, रेपर, कच्चा माल समेत करीब पांच करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की हैं। आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल कक्ष से भी कफ सिरप जब्त किए हैं। सरगना की पत्नी समेत छह लोग हिरासत में लिए हैं। सरगना फरार है।

1.5 करोड़ कीमत के कफ सिरप जब्त

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि एएनटीएफ की टीम ने आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल कक्ष में छापा मारकर करीब 1.5 करोड़ कीमत के कफ सिरप जब्त किए। यहां से पता मिलने पर सिकंदरा क्षेत्र के प्राची टावर चौकी के श्री राधाकृष्ण एजुकेशन इंस्टीट्यूट में बने गोदाम पर छापा मारा। यहां पैकिंग मशीन, नामी गिरामी कंपनी के रेपर, रसायन, कच्चा माल और पैक की गई दवाएं मिलीं। इनकी कीमत करीब ढाई करोड़ आंकी गई है। यहां एक कर्मचारी सनीराज मिला, पूछने पर उसने बताया कि इसके संचालक भोगीपुरा निवासी विजय गोयल हैं।

बिना लाइसेंस के चल रही थी फैक्टरी

मकान मालिक अजीत पाराशर भी आ गया। उसने बताया कि करीब चार महीने पहले 12 हजार रुपये पर किराये पर गोदाम उठाया है। उसने किरायानामा भी दिखाया। कर्मचारी से पूछताछ के बाद टीम ने बिचपुरी के मघटई स्थित फैक्टरी पर भी छापा मारा। यहां रोहित कुशवाह को पकड़ा। उसने खुद को विजय गोयल का गाड़ी चालक बताया। उसने बताया कि फैक्टरी विजय गोयल ने किराये पर ली है मगर इसका संचालन नरेंद्र शर्मा निवासी अलबतिया करता है। इस फैक्टरी से टीम ने करीब दो करोड़ की दवाएं जब्त की हैं। दोनों फैक्टरी से जब्त दवाओं की कीमत पांच करोड़ से अधिक बताई गई है। दोनों ही फैक्टरी बिना लाइसेंस के तीन महीने से चल रही थी।

कच्चा माल के 28 नमूने लिए

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि एएनटीएफ के छापे में कफ सिरप, दर्द, नींद, जुकाम-खांसी, एंटीबायोटिक समेत कई तरह की दवाएं हैं। इनको 50-60 कट्टों में भरकर सील किया है। इनमें से सिरप, टैबलेट, रसायन और कच्चा माल के 28 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।

दवा माफिया विजय गोयल फरार

डीसीपी सूरज राय ने बताया कि नकली दवाओं की फैक्टरी (Narcotics Raid Breaking) चलाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना भोगीपुरा निवासी विजय गोयल है। वह फरार हो गया है। दवा माफिया की परिजन रेखा गोयल, बोदला निवासी रोहित कुशवाहा, खेरागढ़ निवासी मुकेश कुमार, मघटई निवासी मकान मालिक अजीत पाराशर, जगदीशपुरा निवासी सनीराज को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। गिरोह में अन्य लोगों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है। टीमें गिरोह के अन्य ठिकानों की तलाश भी कर रही हैं।