Spread the love

माउंट आबू/राजस्थान, 01 मई। National Media Conference : ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर में ‘वैश्विक शांति और सद्भाव के अग्रदूत के रूप में मीडिया की भूमिका’ विषय पर चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन एवं रिट्रीट का शुभारंभ हुआ। इस विशेष आयोजन में देशभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और वेब मीडिया से जुड़े संपादक, पत्रकार और संचारकर्मी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन के पहले दिन मोटिवेशनल स्पीकर बीके मंजू और बीके प्रीति ने दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तनावपूर्ण जीवनशैली में ध्यान और सकारात्मक सोच कैसे मीडिया कर्मियों की कार्यक्षमता और संतुलन को बेहतर बना सकती है।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में मीडिया की बदलती भूमिका, सामाजिक जिम्मेदारियां और शांति की दिशा में इसकी प्रभावशीलता पर चर्चा की जाएगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन न केवल पेशेवर विकास का मंच है, बल्कि आत्मिक उन्नयन और आंतरिक शांति की अनुभूति का अवसर भी प्रदान करेगा।