NAXAL BREAKING: Big success for the security forces...22 Naxalites surrendered...see VIDEONAXAL BREAKING
Spread the love

सुकमा, 4 अगस्त। NAXAL BREAKING : सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पुना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर 7 माहिला सहित 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

सभी नक्सली संगठन में थाना चिंतागुफा एवं थाना भेजी क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। नक्सलियों को समर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, 202 वाहिनी कोबरा एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ (NAXAL BREAKING) का संयुक्त विशेष प्रयास रहा है।