Naxal Encounter: Major action by security forces in Kanker...! 29 Maoists killed in encounter...3 soldiers also injured...watch videoNaxal Encounter
Spread the love

कांकेर, 16 अप्रैल। Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान कम से कम 29 माओवादी मारे गए हैं। वहीं तीन जवान घायल भी हो गए हैं। यह घटना 2024 के लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईके एलेसेला ने कहा कि इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

भारी मात्रा में INSAS/AK 47/SLR/Carbine/303 Rifles हथियार बरामद

एसपी इंद्र कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में शंकर राव नाम का एक प्रमुख नक्सली कमांडर भी शामिल है। शंकर राव पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान चार एके-47 राइफलों सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है।

तीन जवान घायल

ऑपरेशन को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर करीब 2 बजे गोलीबारी हुई। उस समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कम से कम 29 नक्सली मारे गए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।” अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में घायल तीन सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल (Naxal Encounter) ले जाया जा रहा है।