Naxal Encounter Breaking: Big news...! Encounter on Narayanpur Kondagaon border...Security forces from two districts involved...IG confirmedFile photo
Spread the love

नारायणपुर/सतीश अल्लुर, 04 दिसंबर। Naxal Encounter Breaking : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे से सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में फायरिंग हो रही है।

नारायणपुर कोंडागांव की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में यह एनकाउंटर हो रहा है। इसमें दो जिलों की सुरक्षाबलों की टीम शामिल हुई है। नारायणपुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम और बीएसएफ की टीम इस नक्सल मुठभेड़ में शामिल है। इस इलाके में 3 नवंबर को सुरक्षाबलों की टीम रवाना हुई थी। उसके बाद फोर्स पूरे इलाके में नक्सल ऑपरेशन का कार्य कर रही थी तभी बुधवार को सुरक्षाबलों के जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया।

रुक रुक कर जारी है फायरिंग

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि फोर्स और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। दोपहर एक बजे से मुठभेड़ हो रही है। मंगलवार से फोर्स का इस इलाके में नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और फोर्स के जवान मुस्तैदी से इलाके में मौजूद है।

पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला नारायणपुर से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बल और कोंडागांव जिले से डीआरजी तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अभियान पर भेजा गया था। इस दौरान नक्सलियों और पुलिस के बीच मुढभेड़ शुरू हुई।

खबर लिखे जाने तक नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि पुलिस और फोर्स के जवान मुस्तैदी से इलाके में मौजूद है। अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद देने की बात कही गई है।

इसके बाद पिछले रविवार को छत्तीसगढ़ की सीमा पर तेलंगाना के मुलगु जिले में नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के सात और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था, जिनमें से छह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के रहने वाले थे।

नारायणपुर के माड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह एनकाउंटर अब भी जारी है। दोपहर एक बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में फायरिंग हो रही है। दोनों ओर से गोलीबारी का दौर जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि हमारे जवान लगातार नक्सलियों की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं।

बस्तर में मारे गए सर्वाधिक नक्सली

इस वर्ष देश भर में नक्सलियों के विरुद्ध सर्वाधिक सफलता बस्तर में मिली है। अब तक सुरक्षा बलों ने 90 से अधिक मुठभेड़ में 8.84 करोड़ के इनामी 207 नक्सलियों के शव मिलने का दावा किया है।नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने पर्चा जारी कर इस वर्ष देश भर में मारे गए 253 नक्सलियों में 226 नक्सली दंडकारण्य (बस्तर) क्षेत्र में मारे जाने की बात स्वीकारी थी।