Rate List of Liquor: New rate of liquor implemented in Chhattisgarh...see full listRate List of Liquor
Spread the love

जगदलपुर, 25 अप्रैल। Naxal Patrol Searching : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दुखद घटना घटी है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर गश्त के दौरान गोली लगने से दो जवान घायल हो गए थे। जिसमें से एक जवान की मौत हो गई है और दूसरे का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान की मृत्यु और एक जवान घायल हुआ है। बारसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी।

वहीं नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए।रेस्क्यू के दौरान एक घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से मृत्यु हो गई। वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।

You missed