गरियाबंद, 21 जनवरी। Naxal Search Operation : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिछले लगभग 36 घंटे से ज्यादा वक्त से नक्सलियो के साथ जवानों की मुठभेड़ हो रही है। अब तक कुल 15 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली। इसमें 10 महिला और पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए।
सूत्रों के मुताबिक 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है। साथ ही SLR Rifle जैसे Automatic Weapons सहित भारी मात्रा में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों की 10 टीम मुठभेड़ में शामिल
नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन (Naxal Search Operation) ग्रुप ई 30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। मुठभेड़ के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान महिला और पुरुष के 10 शव मिले है। इस दौरान एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है। जो नक्सली मारे गए हैं, फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है।
नक्सलियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों का एक्शन
ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना के मिलने के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया।कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बता दें कि 16 और 17 जनवरी को नक्सली ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। सबसे बड़ा एक बारुदी सुरंग मिला, जिसे दो करोड़ के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा ने बनवाया (Naxal Search Operation) था।