Spread the love

दंतेवाड़ा, 27 जून। Naxali Kartut : बारसूर के मंगनार में नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से भाई-बहन घायल हुए। दोनों घायलों का ईलाज पुलिस जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में करवा रही है। घायलो में चुलूराम कतलाम के पैरों में गंभीर चोट आई है। वही उसकी बहन सुनीता को भी हल्की चोट लगी है।

इससे पहले भी कई बार नक्सलियों की प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आकर ग्रामीण, मवेशी भी घायल हो चुके हैं। घटना की पुष्टी एडिशनल एसपी RK बर्मन ने करते हुये बताया कि जब घटना जिस इलाके में हुई ग्रामीण उस तरफ अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गये थे लौटते वक्त हादसा हो गया।

You missed