Naxalite's Kartut: Big news from Dantewada...! Naxalites set Bhansi asphalt plant on fire...see back to back VIDEONaxalite's Kartut
Spread the love

दंतेवाड़ा, 27 नवंबर। Naxali ki Kartut : नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया। जिसमें प्लांट के साथ-साथ 14 वाहन भी जलकर राख हो गए।

इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। यह मामला भांसी थाना क्षेत्र का है। भांसी डामर प्लांट में देर रात पचास से अधिक नक्सली पहुंचे और आगजनी की।

इस दौरान नक्सलियों ने डामर प्लांट को साथ- साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीजल गाड़ी को आग के हवाले किया। वहीं आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ की ओर भाग (Naxali ki Kartut) निकले।

You missed