Spread the love

बीजापुर, 21 अप्रैल। Naxalite Blasted IED : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बार फिर नक्सल हिंसा की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। तोयनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आकर CAF का एक जवान शहीद हो गया है।

घटना बीजापुर जिले के तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग की है, जहां सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में CAF के जवान तैनात (Naxalite Blasted IED)थे। इसी दौरान 19वीं बटालियन के जवान मनोज पुजारी, उम्र 26 वर्ष, RSO यानी रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन की ड्यूटी पर थे।

नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाकर बिछाए गए प्रेशर IED पर कदम पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जवान ने दम तोड़ (Naxalite Blasted IED)दिया।

शहीद जवान मनोज पुजारी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है लगातार जारी नक्सली हिंसा सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। सवाल उठता है कि कब थमेगा यह खूनी खेल?