CG Naxal Police Encounter: Encounter between police and Naxalites on Bijapur-Dantewada border, STF jawan's brother died in cross firingCG Naxal Police Encounter
Spread the love

धमतरी, 13 अगस्त। Naxalite Encounter : धमतरी- गरियाबंद सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से 80 राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस बल के हावी होने के बाद नक्सली जंगल की तरफ भाग गए। यह मुठभेड़ शोभा थाना क्षेत्र में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी-गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। मौके से 38 लाख नगद बरामद किया गया है। ये नोट जमीन के नीचे दबे हुए मिले। बरामद रकम में 10 लाख पुराने 2000 के नोट मिले हैं। इसके अलावा घटनास्थल से यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया गया है।

You missed