Lohardih Bawal: Big action by the government…23 policemen including TI line attached-2 suspended-DSP transferred…see orderLohardih Bawal
Spread the love

दंतेवाड़ा, 03 अगस्त। Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। लगातार सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार को दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जो अब तक जारी है। रुक रुककर जवानों और नक्सलियों की तरफ से फायरिंग हो रही है। पुलिस के मुताबिक करीब 30 से 35 नक्सलियों की सूचना है।

सुबह 6 बजे से मुठभेड़ जारी

दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक ” दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर देर रात सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी भेजी गई। सर्चिंग के दौरान सुबह 6 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।”

दंतेवाड़ा एसपी, गौरव राय का कहना है कि “मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। फायरिंग रुकने के बाद और सर्च ऑपरेशन के बाद पूरी जानकारी (Naxalite Encounter) मिल सकेगी।”

अधिकारियों के मुताबिक, अभी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पार्टी से पूरी सूचना मिलेगी। बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

महिला नक्सलियों के शव हुए थे बरामद

बता दें कि, 28 अगस्त को भी कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की जानकारी सामने आई थी। इस दौरान भी कई कई नक्सलियों के ढेर किए जाने की बात कही गई थी। जिसने कइयों नक्सलियों के ढेर होने की संभावना है। इससे पहले कांकेर नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुईं। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 303 रायफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई। तीनों महिला नक्सलियों के शव भी बरामद हुए।