बीजापुर, 27 मार्च। Naxalite Encounter Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार जवानों ने बरामद किए है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव और बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया, “बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है। गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए।”
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे।
आपको बता दें कि बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र (Naxalite Encounter Breaking) के अंतरगत आता है। यहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान होगा।