Naxalite Encounter Politics : पूर्व CM के बदले सुर… ! पहले बताय ‘फर्जी एनकाउंटर’ अब सारा श्रेय लेने की होड़…सुनिए VIDEO

Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल। Naxalite Encounter Politics : कल तक नक्सली मुठभेड़ को फर्जी और काल्पनिक बताने वाले पूर्व CM भूपेश बघेल के सुर आज बदले हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कांकेर में एक दिन पहले सुरक्षाबल के जवानों ने 29 नक्‍सलियों को मार गिराया। राज्‍य सरकार इसे बड़ी सफलता बता रही है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस घटना को फर्जी बता रहे थे, लेकिन आज उन्होंने न सिर्फ अपने सुर बदले बल्कि उन्होंने जवानों को बधाई भी दी। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि, आज मैं हमारे सैनिकों की बुद्धिमत्ता और बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों के कारण सफलता मिली है। हमने नक्सल उन्मूलन के लिए जो नीति बनाई वह सफल रही। हमारी नीति के कारण नक्सली अंदर तक सिमट गये हैं।

कल पूर्व मुख्‍यमंत्री बघेल ने कांकेर में नक्‍सली घटना पर सवाल खड़ा किया था। उन्‍होंने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कहा कि बीजेपी शासन में नक्‍सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। बघेल ने कहा कि राज्‍य में 4 महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है तब से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बघेल ने कहा क‍ि बस्‍तर में पुलिस भोले-भाले आदिवासियां को डराती है। बघेल ने कहा कि यहां कवर्धा में भी पुलिस वाले आदिवासियों को डरा रहे हैं उन्‍हें गिरफ्तार कर लेने की धम‍की दे रहे हैं।

ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक को काल्‍पनिक था : CM

पूर्व सीएम बघेल के बयान पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने पलटवार किया है। बघेल के बयान को लेकर मीडिया की तरफ से पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने कहा कि हर चीज में इन लोगों को प्रश्‍न खड़ा नहीं करना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक को काल्पनिक कहा था। साय ने कहा कि यह (नक्‍सली) घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें।

फोर्स का अपमान कर रहे हैं पूर्व सीएम : गृह मंत्री

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम बघेल के बयान पर जवाबी हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो CRPF, BSF, DRG के जवानों से माफी मांगिए, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता आपको माफ नहीं करेगी। शर्मा ने कहा कि हर विषय में राजनीति ठीक नहीं।

बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे : केंद्रीय गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने के बाद, लगभग 3 महीने की अवधि में, कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किये गये हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा और बहुत कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।