Naxalite Order: Naxalites ordered these 2 BJP leaders to leave the party...! See the press note issued hereNaxalite Order
Spread the love

बीजापुर, 08 अक्टूबर। Naxalite Order : बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष यालम वेंकेटश्वर और युवा मोर्चा नेता बिलाल खान को नक्सलियों ने पार्टी छोड़ने का फरमान जारी किया हैं। इन नेताओं पर गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का आरोप लगाया हैं।

नक्सल नेता बुचछन्न ने पटनम के आसपास के आश्रम और पोटाकेबिन के अधीक्षकों से 20 से 30 हजार रुपए वसूली करने और पैसा न देने पर धमकी देने का भी लगाया आरोप लगाया। नक्सल नेता ने यालम वेंकेटेश्वर और बिलाल खान को भाजपा छोड़ने की दी हिदायत। वहीं नक्सल नेता ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने को कहा है।

You missed