बीजापुर, 12 अप्रैल। Naxalites Killed : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने अंबेली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर एसीएम अनिल पूनेम सहित तीन मओवादियों को ढेर कर दिया है। साथ ही मौके से 3 नग 12 बोर रायफल, सिंग्ल शाॅट रायफल समेत विस्फोटक और नक्सली सामग्री जब्त की है।
दरअसल, बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ व कोबरा 210, 202 की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान आज सुबह 9 बजे सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
दोनां तरफ से चली गोलीबारी में अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर एसीएम अनिल पूनेम मारा गया। मारे गये माओवादी पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं, मारे गये अन्य दो माओवादियों की पहचान की जा रही है।
आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियानों के लिए संयुक्त टीम निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही में 3 हार्ड कोर माओवादियों को सुरक्षा बलो ने मार गिरया गया । मौके से 02 नग 12 बोर, अन्य हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है। विगत 102 दिनों में कुल 121 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l
सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters व अन्य सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।