Naxalites Murdered: In Dantewada, Naxalites entered the house of a Sarpanch candidate and strangled him with sand...watch VIDEO hereNaxalites Murdered
Spread the love

जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 07 फरवरी। Naxalites Murdered : दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा का रहने वाला था। गुरुवार की देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है।

इलाके में ताकतवर आदिवासी नेता थे

जोगा पिछले 25 सालों से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय था। लोगों के मुताबिक वह अपने क्षेत्र का दमदार आदिवासी नेता था। वहीं जब सरपंच के लिए महिला आरक्षण होता तो उसकी पत्नी और पुरुष के लिए आरक्षित होता तो वह खुद सरपंच का चुनाव लड़ता और जीतता था। साल 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं। वहीं जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुका है। पहले यह CPI में था। लेकिन साल 2018 से 2019 के बीच इसने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।

नक्सलियों ने 2 दिन में 3 लोगों का काटा गला

दो दिन पहले ही नक्सलियों दंतेवाड़ा जिले में एक ग्रामीण को गला काटकर मार डाला (Naxalites Murdered) था। देर रात हथियारबंद नक्सली आए और घर से उठाकर ले गए। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जंगल में मारा। लाश गांव के बाहर फेंककर भाग गए थे। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी गांव का था। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 3 ग्रामीणों की हत्या की है। वहीं पिछले 24 साल में 1800 लोगों को मारा है।