Naxal Search Operation: Big update in Gariaband encounter...! More than 10 female and male Naxalite bodies recovered so farNaxal Search Operation
Spread the love

रायपुर, 20 मार्च। Naxsli Enco1unter : बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी  में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी।

इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है।