NDA chose Narendra Modi as the leader of the parliamentary party...! The leadership was praised wholeheartedly... on the other hand, the Congress President gave an open offer...? See hereNDA
Spread the love

नई दिल्ली, 05 जून। NDA : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद भाजपा नीत एनडीए ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है। नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने PM को दी बधाई

सूत्रों के मुताबिक एनडीए की बैठक में सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को उनके नेतृत्व और देश की प्रगति के लिए बधाई दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत और प्रयासों की सराहना की। एनडीए के सहयोगियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास विकसित भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है और वे इस लक्ष्य में भागीदार हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने तरक्की की। उन्होंने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।

एनडीए के नेताओं ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और अच्छे काम को जारी रखने का संकल्प लिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लगातार तीसरी सरकार के लिए एक ऐतिहासिक जनादेश है, जो भारत को पिछली बार 60 साल पहले मिला था।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अहम बैठक हुई। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री निवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया।

INDIA ब्लॉक में सभी राजनीतिक दलों का स्वागत

बता दें कि आज शाम को ही आईएनडीआई गठबंधन की भी बैठक होने जा रही है, जिसके लिए बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उप्र से अखिलेश यादव और महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे के साथ कई नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं, NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक ने भी अपने सहयोगियों की मीटिंग बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी को खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक में सभी का स्वागत है।