गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 03 जनवरी। Negligence Proved Costly In Gaurela-Pendra-Marwahi : जिला शिक्षा अधिकारी ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चार कर्मचारियों की सेवाएं कलेक्टर के अनुमोदन से समाप्त कर दी हैं।
इन कर्मचारियों में प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी के प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर, प्राथमिक शाला कोटमीकला की सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, प्राथमिक शाला बारीउमराव की सहायक शिक्षक रानू मसराम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा के सहायक ग्रेड 3 अग्रणी तिवारी शामिल हैं।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते 24 दिसंबर को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि इन कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत अनुपस्थिति दर्ज (Negligence Proved Costly In Gaurela-Pendra-Marwahi)की। इसके साथ ही उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 10 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।
बता दें कि इन कर्मचारियों ने 10 दिनों तक कोई उत्तर नहीं मिलने की वजह से अब नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के निर्देशानुसार, इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी (Negligence Proved Costly In Gaurela-Pendra-Marwahi)है और उन्हें तत्काल पदमुक्त कर दिया गया है।
पूर्व में जारी नोटिस