रायपुर, 16 नवंबर। Nella Nar Yojna : “नियाद नेला नार” योजना के अंतगत माओवादियों की पीएलजीए बटालियन द्वारा सुरक्षित बताए गए मुख्य क्षेत्र में एक नया सुरक्षा शिविर “कोंडापल्ली” स्थापित किया गया था। नये कैम्प की स्थापना से क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में मदद मिलेगी। क्षेत्र में निवासरत आम लोगों को विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, पीडीएस दुकानें, अच्छी शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार का लाभ मिल सकेगा। नये सुरक्षा कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के आम लोगों में खुशी का माहौल है।
बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सारकार ने राज्य में नक्सल प्रभाव को कम करने के लिए नई पहल की है। सरकार नियाद नेला नार योजना बस्तर में लागू है। ये पुलिस कैंप से लगे 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू है। इस योजना के नाम का अर्थ आपका अच्छा गांव होता है।
बस्तर क्षेत्र में जहां नए कैंप खुल रहे हैं। उन क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे के गांव में योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंड पंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर, सभी गांव को सड़कों से जुड़ने का लाभ समेत तरीब 25 योजनाओं को शामिल है। इससे लोगों को काफी आसानी होगी।
एक साथ मिलेगा कई योजनाओं का लाभ
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए सरकार की ये बड़ी पहल है। इस योजना के कारण जहां नए कैंप शुरू हो रहे उन के आस पास के गांव के विकास में तेजी आएगी। इसके अलावा लोगों को परेशानी के बिना एक साथ कई सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल जाएगा।
किन-किन जिलों में लागू
इस योजना को बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में लागू किया जाएगा। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर पुलिस कैम्प के आसपास के गांव में यह योजना लागू होगी। क्योंकि, सरकार और पुलिस नक्सलियों को कमजोर करने और लोगों में सुरक्षा पैदा करने के लिए लंबे समय से पुलिस कैंप खोल रही है। इससे ग्रामीणों ने भय कम हो रहा है। यहां विकास होने से कैंपों का काम भी आसान हो जाएगा।
इनका रहा विशेष योगदान
बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यों को गति देने के लिए सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर, कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, देवेन्द्र सिंह नेगी, उप महानिरीक्षक (अभियान) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अमित कुमार, 153 बटालियन सीआरपीएफ, सरकार राजा रमन, 170 बटालियन सीआरपीएफ, अशोक कुमार, कमांडेंट 210 कोबरा बटालियन, नरेश पवार कमांडेंट 205 कोबरा बटालियन का विशेष योगदान (Nella Nar Yojna) रहा।