नई दिल्ली, 17 सितंबर। New Chief Minister of Delhi : दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर से पर्दा हट गया है। आम आदमी पार्टी की आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम। अरविंद केजरीवाल के घर AAP विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने सहमति जताई।
अरविंद केजरीवाल के घर कौन-कौन मौजूद?
मनीष सिसोदिया (पूर्व डिप्टी सीएम)
केजरीवाल सराकर के मंत्री
गोपाल राय
आतिशी
सौरभ भारद्वाज
कैलाश गहलोत
आप के विधायक
मदन लाल
संजीव झा
प्रवीण कुमार
एस के बग्गा
शरद चौहान
कुलदीप कुमार
गिरीश सोनी
राजेश ऋषि
रोहित मेहरोलिया
दिलीप पांडे
हाजी यूनुस
दुर्गेश पाठक
नरेश बाल्यान
राखी बिड़ला (डिप्टी स्पीकर)
अब्दुल रहमान
अखिलेश पति त्रिपाठी
जय भगवान
राज कुमारी ढिल्लों
राम निवास गोयल (स्पीकर)
रितुराज
गुलाब सिंह
जरनैल
प्रकाश जारवाल
भावना गौड़
प्रहलाद साहनी
बीएस जून
विजय मिश्रा
रघुविंदर शौकीन
साहिब राम पहलवान
धरमपाल लकडा
सोम दत्त
राजेश गुप्ता
मोहिंदर यादव
नरेश
सुरेंद्र कुमार
मुकेश अहलावत
अजेश यादव
दिनेश मोहनिया
अजय कुमार
प्रीति तोमर
विशेष रवि
शिवचरण गोयल
भगवान राम की खड़ाऊं की तरह रख कर बैठेगा नया सीएम: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आपको जिम्मेदारी से बता रहा हूं कि कोई फर्क नहीं पड़ता वहां कौन बैठेगा। क्योंकी मैंडेट केजरीवाल जी को मिला है। जब तक चुनाव नहीं हो जाता, तब तक एक साथी सीएम पद पर बैठेगा। ऐसे बैठेगा जैसे भरत, भगवान राम की खड़ाऊं को रख कर बैठे थे। विनय सक्सेना जी या कोई भी LG रहे, वो लगातार सीएम से लड़ते हैं। नए सीएम का फैसला वो शाम को एलजी को बताएंगे।