New CM in Delhi : रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री…दो डिप्टी CM का भी एलान…कल दोपहर शपथ ग्रहण समारोह

Spread the love

नई दिल्ली, 19 फरवरी। New CM in Delhi : दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने के 11 दिन बाद आज यानी बुधवार को आखिरकार दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया। बुधवार शाम को सभी 48 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम चुना।  

दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी। नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा। उनका नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था। विधायक दल की बैठक में विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा।

बुधवार शाम को सभी 48 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम चुना। जबकि प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।